भी
बारां, 12 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर आबकारी आयुक्त राजस्थान, उदयपुर के आदेशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन कोटा भगवत सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में अवैध एवं नाजायज हथकड शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत छबड़ा स्थित संवेदनशील क्षेत्र गांव लक्ष्मीपुरा में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गुरूवार को संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान चार महत्वपूर्ण एवं एक साधारण अभियोग दर्ज कर 26 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद की एवं 30 भट्टी व 4200 लीटर वाश शराब मौके पर नष्ट की गई।
इस दौरान आबकारी निरीक्षक प्रकाश देवड़ा, प्रहरा अधिकारी प्रमोद सिंह, प्रहरा अधिकारी मदन लाल मीणा, पुलिस उपनिरीक्षक महावीर किराड़, कैलाश जमादार, बने सिंह जमादार, अमर सिंह जमादार, धारा सिंह जमादार, छबड़ा टीम व पुलिस थाना छबड़ा का जाप्ता सम्मिलित रहा।