भारतीय जनता पार्टी छबड़ा द्वारा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के नेतत्व में एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम जर्ये उपखण्ड अधिकारी छबड़ा को सौंपा गया, ज्ञापन में कार्यकर्ताओ ने बताया कि छबड़ा छीपाबडौद क्षेत्र में की जा रही अघोषित विधुत कटौती के चलते अधिकांश समय विधुत आपूर्ती ठप रहती है जिससे व्यापार व उधोग धंधे प्रभावित हो रहे है। इस समय गर्मी व उमस का मौसम है और रात्रि को कई घंटो तक बिजली गुल रहती है, विधुत निगम की अघोषित विधुत कटौती से किसान व व्यापारी एवं आमजन परेशान है शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही होती, यह समय फसलो की कटाई, उराई व बुवाई का है, किसानो को बिजली आपूर्ती नही होने के साथ-साथ नये कनेक्शनधारी किसानो को निगम द्वारा विधुत खंबे, तार, ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध नही कराये जा रहे है जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहे है, किसानो को विधुत ट्रांसफार्मर आदि के अभाव में नये कनेक्शन नही मिल पा रहे है। आचार सहिंता की आड़ में निगम अभियन्ता व कर्मचारी किसानो से मोटी रकम ऐंटकर विधुत ट्रांसफार्मर व अन्य सामान आदि दे रहे है। आमजन में विधुत निगम अधिकारीयो के विरूद्व भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं नवरात्रा, दशहरा व दिवाली के त्यौहारो को देखते हुए शीघ्र ही क्षेत्र में अघोषित कटौती बन्द की जाये।
कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल से मांग की है कि विधुत निगम के उच्च अधिकारीयों को निर्देशित कर क्षेत्र के किसानो को समय पर विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराने एवं अघोषित कटौती बन्द कराये। ज्ञापन देने में प्रधान हरिऔम नागर, नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, महामंत्री हरिऔम गौड, लाखनंसिंह गुर्जर, पार्षद कपिल यादव, रितेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, सरपंच आशीष नागर, पूर्व प्रधान गोकुल रावल, एससी मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द माचल, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, पूर्व छात्रसंघ महासचिव अमित करतला, बूथ अध्यक्ष मनोज सुमन, गौरव सेन, पूर्व पार्षद महावीर सुमन, सुनील तेजस्वी, विनोद पेंटर, भूपेन्द्र सुमन, योगेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।