जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारी राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 14.10. 2023 को थाना छबड़ा पर फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह मेरी मम्मी नरेगा में काम करने के लिये गडढे खोदने गई थी जो अभी तक वापस घर पर नही आई है मैने मेरी मम्मी की काफी तलाश व नरेगा में काम करने वाले अन्य लोगों से मालूमात किया तो कोई पता नही चला। इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण की गंभिरता को देखते हुए श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया जाकर महिला की तलाश की गई जिसमें तकनीकी सहायता एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला को कवाई बस स्टैंड से दस्तयाब किया गया। जिससे अनुसंधान किया गया तो बताया कि मुझे विशाल खान उर्फ मोनू पुत्र श्री मुस्तका जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी जोगी मोहल्ला छबड़ा थाना छबड़ा जिला बांरा जो नरेगा का मेट है मैं उसके वहां पर नरेगा में काम करती थी जो मुझे शादी करने का झांसा देकर बहला – फुसलाकर ले गया। इस पर गठित टीम ने कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम के दिनांक 18.10.2023 को शाम को अभियुक्त विशाल खान उर्फ मोनू पुत्र श्री मुस्तका जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी जोगी मोहल्ला छबड़ा थाना छबड़ा जिला बांरा को कस्बा छबडा से गिरफतार किया गया ।
टीम :-श्री महावीर किराड उ०नि० थाना छबड़ा श्रीमति लक्की म०हैड कानि 539
श्री रामवतार सउनि वृत छबड़ा श्री विरेन्द्र कुमार हैड कानि 62