जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुये अवैध कार्यों मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ, सटटा, शराब, हथियारों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां व तरूण कान्त सोमानी वृताधिकारी वृत छबड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी छुट्टनलाल मीना पु०नि०. मय थाना जाप्ता व एफ०एस०टी० टीम द्वारा कोलूखेडी तिराहा कुमराज रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी कि उसी दौरान नदी दरवाजा के तरफ से 01 मोटरसाईकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनके पास मोटरसाईकिल पर बीच मे एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था जो पुलिस जीप को देखकर एकदम से रोड से नीचे उतर कर झाड़ियो की तरफ जाने लगे, जिनके पास मे कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक होने से मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों को डिटेन कर दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम छीतरलाल माली निवासी गोविन्दपुरा थाना छीपाबडोद जिला बारां (राज0) का होना बताया व मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजाराम भील निवासी कचनारिया खुर्द थाना हरनावदाशाहजी जिला बारां (राज0) का होना बताया दोनो व्यक्तियों के पास मोटरसाईकिल के बीच मे रखे सफेद प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखा तो कट्टे के अन्दर 07.743 किलोग्राम अवैध मादक गांजा होना पाया गया। इस पर अभियुक्तगण 1 छीतरलाल माली व 2. राजाराम भील को मौके पर ही हिरासत पुलिस लिया गया एवं उनके कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ 7.743 किलोग्राम गांजे को जब्त कर उक्त जप्तशुदा गांजे की बाजार में कीमत आंकी गई तो 04 लाख रूपये के लगभग होना मालूमात हुआ है उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूध्द धारा 8/20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिमान उक्त अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आये व कहां देने जा रहे थे इस संबंध में अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार मुल्जिम:-
1 छीतरलाल पुत्र श्रीकिशन जाति माली उम्र 45 साल निवासी गोविन्दपुरा थाना छीपाबडोद जिला बारां (राज0)
2 राजाराम पुत्र हीरालाल जाति भील उम्र 40 साल निवासी कचनारिया खुर्द थाना हरनावदाशाहजी जिला बारां (राज0)
पुलिस टीम –
1. छुटनलाल मीना पु०नि० थानाधिकारी छबड़ा
2. विरेन्द्र कुमार हैड कानि0
3. ओमप्रकाश कानि0
4. ओमप्रकाश कानि0 चालक