आज दिनांक 29.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मादक पदार्थों के अवैध भन्डारण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु समस्त थानाधिकारी को दिशा निर्देश दिये गये हैं जिस पर श्री घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां श्री तरुणकान्त सोमानी वृत्ताधिकारी वृत्त छबड़ा के नेतृत्व में श्री राधाकिशन उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बापचा मय जाप्ता ने उच्चाधिकारीयों के निर्देशन से त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्य नाका गोड़ियामेहर पर नाकाबन्दी कर मुल्जिम हुकमसिंह पुत्र पन्नालाल जाति लोधा उम्र 33 साल निवासी फलिया थाना बापचा जिला बारां राज के कब्जे से एक पीले रंग के कट्टे में कुल 5 किलो 800 ग्राम
अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जप्त कर अभियुक्त हुकमसिंह को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार
किया है।
मुल्जिम नाम हुकमसिंह पुत्र पन्नालाल जाति लोधा उम्र 33 साल निवासी फलिया थाना वापचा जिला बारां
राज०
पुलिस टीम 1. श्री राधाकिशन उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बापचा
2. श्री रघुवीर सिंह कानि0 1351 थाना बापचा
3. श्री राजवीर कानि0 394 थाना बापचा
4. श्री नंदभंवर सिंह कानि0 1366 थाना वापचा