छबड़ा के कांग्रेस नेता करण सिंह राठौड़ ने ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर मालव के साथ आज छबड़ा तहसील के आधा दर्जन गांवों में दौरा किया राठौर 11:00 बजे चावल खेड़ी गांव में पहुंचे इसके बाद बाहरी, बंबोरा ,दोहनी,खाकरा, नीमथुर,
बड़ोदिया , घाटा खेड़ी गांव का दौरा कर ग्रामवासियों से मिले और दीपावली की शुभकामनाएं दी और राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
राठौड़ के साथ सहावरित पार्षद राजेश भार्गव,रामबाबू भार्गव , छीतर लाल गाडरी, श्री लाल गाडरी,मेघराज गाडरी,जगमोहन मालव उपाध्यक्ष, रामदयाल नागर, रामधन भार्गव मोहन सेन , नंद लाल सेन, कोशालनकिश मालव साबिर खान उपाध्यक्ष , हिमांशु शर्मा, हमीद खान चावलखेड़ी, मोहन मालव , कमल नागर, लक्ष्मी नारायण नागर साथ थे।