बारां, 14 नवम्बर। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित कर उनकी मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला निर्वाचन विभाग के तहत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को मिनी सचिवालय में सेल्फी प्वाइंट व जागरूकता पोस्टरों का चुनाव पर्यवेक्षकों व जिला निर्वाचन अधिकारी ने विमोचन करते हुए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर इनकी शुरूआत की।
जिला स्वीप नोडल प्रभारी कृष्णा शुक्ला ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक कौशिक हलदर, विनोद कुमार, सशाधर नायक व जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट, मतदाता जागरूकता पोस्टर, बैनर व मतदाता जागरूकता गीतों का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय के कार्मिक व जिला स्वीप टीम के सदस्य महावीर शर्मा, राजेन्द्र शर्मा व राजेश गौतम उपस्थित थे।