बारां, 14 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के तहत पेड न्यूज व आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर निगरानी रखने के लिए जिला मुख्यालय पर संचालित मीडिया सेंटर का चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक कौशिक हलदर, विनोद कुमार व सशाधर नायक ने अवलोकन करते हुए सेंटर पर नियोजित कार्मिकांे को पिं्रट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली पेड न्यूज व अवांछित घटनाआंे व गतिविधियों की सूचनाओं पर सजगता से निगाह रखते हुए त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन आमेटा व चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा के साथ मिनी सचिवालय परिसर स्थित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के हॉल में संचालित मीडिया सेंटर पर क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर कार्मिकों द्वारा लगातार रखी जा रही निगरानी का अवलोकन किया तथा इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। साथ ही पिं्रट मीडिया मंे इन दिनों आ रहे चुनाव संबंधी समाचारों के बारे में भी पूछा। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी खासतौर पर निगरानी रखते हुए इन पर आने वाली भ्रामक, उत्तेजनात्मक व आपत्तिजनक पोस्ट सहित विज्ञापनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी व जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक राजकुमार मीणा ने पर्यवेक्षकों को मीडिया के सभी माध्यमों पर 24 घंटे निगरानी रखे जाने की जानकारी देने के साथ इनके रिकॉर्ड के संधारण के बारे में बताया। इस दौरान प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी मोहन लाल व प्रद्युम्न गौतम सहित सभी कार्मिक उपस्थित थे।
–00–
ईवीएम का किया द्वितीय रेण्डमाईजेशन
बारां, 14 नवंबर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों का मंगलवार को मिनी सचिवालय के हॉल में केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंता, किशनगंज, बारां-अटरू व छबड़ा में मतदान केन्द्रों पर चुनाव के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया है। रेण्डमाईजेशन में ईवीएम की बेलट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट व वीवीपेट मशीनांे को शामिल करते हुए कुल 1027 पोलिंग बूथों व 2 सहायक पोलिंग बूथों सहित कुल 1029 बूथों के लिए 1233 बेलट व कन्ट्रोल यूनिट का चिन्हिकरण किया गया है जिनमें से 205 आरक्षित रहेंगी। वहीं रेण्डमाईजेशन में चिन्हित की गई 1336 वीवीपेट मशीनों में से 309 को आरक्षित रखा गया है। विधानसभा अंता के लिए 296, किशनगंज के लिए 291, बारां-अटरू के लिए 332 व छबड़ा के लिए कुल 314 ईवीएम मशीनंे चिन्हित की गई हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन आमेटा, रिटर्निंग अधिकारी, चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पूनम पाटनी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व उम्मीदवार भी मौजूद थे।
–00–