*
छबडा़- तहसील के
निपानिया,मवासा,निपानी,गोविंदपुरा,खेरखेडा़,सेमला,घाटाखेडी़ सहित आधा दर्जन गावों से अधिक गावों मे ग्रामवासियो से दीवाली की रामा श्यामी कर आगामी 25नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे अधिकाधिक मतदान कर भाजपा प्रत्याशी प्रताप सिंह सिघंवी को विजय बनाने हेतु अपील की। इस दौरान विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि गावों मे किसानों,युवाओं का भाजपा के प्रति यह उत्साह प्रदेशभर मे सुशासन के शुरुआत का प्रतीक है।