बारां, 13 जनवरी। आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए 16 जनवरी 2025 (तृतीय गुरुवार) को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से राजीव गांधी सेवा केंद्र, मिनी सचिवालय परिसर में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी विडियो कॉफेसिंग से जुड़ेगे।
–00–
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में पुष्य नक्षत्र पर स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन आज
बारां, 13 जनवरी। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजेंद्र मीणा ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड़ स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में संचालित आंचल प्रसूता केन्द्र पर मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पुष्य नक्षत्र पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी डॉ निवेश द्वारा कराया जाएगा। शिविर में 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क स्वर्णप्राशन औषधि पिलाई जाएगी। जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी और बीमारियों से लडने में सक्षम होंगे। औषधि बच्चों को रोगों के अलावा शारीरिक और बौद्धिक विकास में भी मदद करेगी। वहीं मौसम परिवर्तन जन्य बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, टॉन्सिल आदि से बचाती है।