बारां, 24 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अंता विधानसभा उपचुनाव पर निगरानी के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में स्थापित मीडिया सेंटर का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक श्रीमती नंदा ने मीडिया सेंटर में पेड न्यूज व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी समाचारों व विज्ञापनों पर 24 घंटे निगरानी के लिए लगाए गए टेलीविजनों पर विभिन्न चैनलों के प्रसारण व उनकी रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट इत्यादि पर निगरानी के लिए अपनाए जा रहे तरीकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। श्रीमती नंदा ने पेड न्यूज व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों को लेकर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। इस दौरान मीडिया प्रभारी अधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने पर्यवेक्षक को बताया कि मीडिया सेन्टर पर तीन पारियों में 24 घंटे प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। आपत्तिजनक समाचारों व पोस्ट इत्यादि के मामलों में एमसीएमसी की बैठक करते हुए नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान सहायक प्रभारी मोहन लाल भी मौजूद थे।
–00–
अंता विधानसभा उपचुनाव – 2025
जनरल ऑब्जर्वर ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बारां, 24 अक्टूबर। अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर सुभाश्री नंदा ने शुक्रवार को संवेदनशील सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान तैयारियों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराने के दिशा-निर्देश दिए।
श्रीमती नंदा ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, शेड, व्हीलचेयर तथा प्रतीक्षा स्थल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। नंदा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही न हो और सभी मतदाताओं को मतदान दिवस पर बेहतर सुविधा उपलब्ध हो। साथ ही मतदान दल कार्मिकों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इस दौरान उन्होंने बामला, कोटड़ी तुलसां व चौकी बोरदा आदि के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। जनरल ऑब्जर्वर ने दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों और महिला मतदाताओं के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि 11 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दशरथ मीणा, लाइजनिंग ऑफिसर एवं सहायक निदेशक जूही अग्रवाल, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
–00–
मतदान दल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
बारां, 24 अक्टूबर। अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के तहत शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में रिक्त रहे स्थानों के लिए नियुक्त किए गए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में मतदान दल कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मतदान केन्द्र पर रवाना होने से पहले मतदान सामग्री प्राप्त करना, मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान केन्द्र तैयार करना, मतदान केन्द्र से 100 मीटर के दायरे का निरीक्षण करना, आवश्यक प्रपत्रों को मतदान केन्द्र के बाहर प्रदर्शित करना, मतदान दिवस के दिन मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पूर्व मोक पोल की प्रक्रिया करना, सीआरसी कर वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम तैयार करना आदि के बारे में जानकारी देने के साथ मतदान अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य समझाए गए। मतदान समाप्ति के पश्चात की सम्पूर्ण प्रक्रिया साथ संग्रहण केन्द्र पर सामग्री जमा करवाना आदि का पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा मतदान अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। द्वितीय सत्र में सभी मतदान अधिकारियों को ईवीएम संचालन का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें ईवीएम व वीवीपैट जोडना तथा इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में 2 पीठासीन अधिकारी, 2 महिला पीठासीन अधिकारी, 2 मतदान अधिकारी प्रथम, 2 महिला मतदान अधिकारी प्रथम, 3 मतदान अधिकारी द्वितीय, 1 महिला मतदान अधिकारी द्वितीय, 4 महिला मतदान अधिकारी तृतीय सहित कुल 16 अधिकारियों एवं 2 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया।
–00–
11 नवंबर नोट करें,
निर्भय होकर वोट करें
बारां, 24 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार अंता विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के उद्देश्य से मिशन 75 अंतर्गत श्रमिकों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मजदूर वर्ग के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंता कृषि उपज मंडी में विकास अधिकारी राधेश्याम भील ने मुनीम, मजदूर एवं हम्माल वर्ग को मतदान का संकल्प कराते हुए एक वोट का महत्व बताया तथा मतदान की अपील की।
स्वीप सह प्रभारी अमित भार्गव ने ग्राम बमूलियां कलां में श्रमिक वर्ग को मतदान का संकल्प कराते हुए सभी से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान करने एवं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान मानव श्रृंखला के माध्यम से 11 नवंबर नोट करें, निर्भय होकर वोट करें के उद्घोष के साथ आमजन को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान स्वीप सदस्य रामचरण मीणा, ओम मेरोठा, सुरभि खंडेलवाल, विकास मालव सहित श्रमिक जन मौजूद रहे।
















