बारां, 24 अक्टूबर। आगामी अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक निर्धारित समय पर मतदाताओं से मिलेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती सुभाश्री नंदा, व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौर तथा पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गम्भीर उपचुनाव की समस्त गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंता के आम नागरिक अपने चुनाव संबंधी परिवेदनाओं या समस्याओं के लिए संबंधित पर्यवेक्षकों से सर्किट हाउस, बारां में निर्धारित समय पर मिल सकते हैं। सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती सुभाश्री नंदा से प्रातः 10 से 11 बजे तक, व्यय पर्यवेक्षक श्री मुकेश राठौर से दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक तथा पुलिस पर्यवेक्षक श्रीमती गगनदीप गम्भीर से प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पर्यवेक्षक चुनाव कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी के साथ-साथ मतदाताओं की शिकायतों के निस्तारण में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।









