बारां, 10 मई। सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला द्वारा मंगलवार को पंचायत समिति अन्ता की ग्राम पंचायत महुआ के ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी व अन्य कार्मिक मौके से नदारद मिले। सीईओ द्वारा इस सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी व अन्य कार्मिकों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए साथ ही उक्त ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों पर जारी मस्टररोल अनुसार नियोजित मेट व श्रमिक भी मौके से अनुपस्थित पाये गये, जिसके लिये सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए। सीईओ शुक्ला ने ग्राम पंचायत सीमली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया, इस दौरान एक लाभार्थी द्वारा आवास की प्रथम किश्त जारी होने के बाद भी मोके पर कार्य प्रारम्भ नहीं करवाया गया तथा एक अन्य लाभार्थी के पक्का मकान, टेक्टर व मोटरसाइकिल इत्यादि होने के बावजूद कार्य स्वीकृत होने व प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्रता की जांच पंचायत समिति के विकास अधिकारी से करवाए जाने तथा दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए