जिला कलक्टर खरीफ 2022 के तहत आदान समीक्षा बैठक आयोजित बारां, 13 मई। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिले में खरीफ 2022 की उत्पादन योजना के तहत खाद, बीज एवं कीटनाशक की सुचारू व्यवस्था रखने के लिए मिनी सचिवालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि खरीफ 2022 के तहत जिले में उर्वरक, बीज की मांग के अनुसार कार्य योजना तैयार कर उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए जिससे काश्तकारों को किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में कृषि उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा ने जिले में खरीफ 2022 में विभिन्न फसलों के तहत बोया जाने वाला क्षेत्रफल, जिले की औसत वर्षा, जिले की उर्वरक, बीज, कीटनाशक की मांग एवं उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सोयाबीन की फसल का क्षेत्र घटने की संभावना है वहीं मक्का, धान एवं उड़त की फलस के क्षेत्र में वृद्धि की संभावना है। इसी क्रम में जिले में खरीफ 2022 के तहत यूरिया, डीएपी, एसएसपी आदि उर्वरकों की उपलब्धता एवं मांग की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। खरीफ 2022 के तहत सोयाबीन, उड़त, मक्का एवं धान की फसलों के लिए बीजों की आपूर्ति की योजना भी प्रस्तुत की गई। बैठक में जिप्सम की मांग एवं आपूर्ति पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना के तहत उत्पादिन बीज की उपलब्धता, बीज गांव योजना के तहत सोयाबीन बीज उत्पादन एवं कृषकों के पास उपलब्ध बीज की उपलब्धता की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी, आदान विक्रेता एवं कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।