छबडा पंचायत समिति प्रधान हरिओम नागर ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलू खेड़ा तथा उप स्वास्थ्य केंद्र दिलोद वह रींझा निरीक्षण किया जिसमे रीझां केंद्र पर ताला लगा मिला तथा साथ मे कोलू खेड़ा में तीन कर्मचारी अवकाश पर एवं अनुपस्थिति मिले प्रधान द्वारा पीएचसी कोलू खेड़ा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमे जनरल वार्ड का निरीक्षण किया जो प्रसुति वार्ड में सही मिले एवं परिसर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल सही करवाने की बात कही दिलोद में एक कर्मचारी अवकाश पर मिला वहां पानी और विद्युत व्यवस्था नहीं होने की तथा भवन भी झज्जर होने की समस्या बताएं जिसे प्रधान द्वारा गंभीरता से लिया गया उसके पश्चात् प्राथमिक विद्यालय भेरुपुरा का निरीक्षण किया गया वह शौचालय पूर्ण रूप से शतिग्रसत मिला एवं पानी को विद्युत की समस्या बताएं जिसे प्रधान द्वारा मोके पर ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रिया एवं राष्ट्रीय जागीर का निरीक्षण किया गया समय पूर्व ही विद्यालय में तले लगे मिले एवं कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था इस स्वयं संबंध में प्रधान द्वारा बी ओ छबड़ा को अवगत गईकरवा कर के अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई प्रधान हरिओम नागर के साथ उनके कार्यालय प्रभारी कोशल शर्मा भी साथ थे