।
छबड़ा: ग्राम पंचायत फ़लिया के सरपंच श्री शिव नारायण लोधा के द्वारा बालकों के बताने पर लोधा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फ़लिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।सरपंच ने छत पर चढ़ देखा तो पानीं कि ठंकियो में मरी हुयी मधुमक्कियां नजर आयी।सरपंच ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सूचित किया। सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने तत्काल शिकायत पर संज्ञान लिया ओर विद्यालय में पहुंचे तो मीणा भी विद्यालय की कई अवस्थाएं देख आश्चर्य चकित रह गये। सरपंच शिव नारायण ने बताया कि यहां पदस्थापित सभी कार्मिकों के द्वारा विद्यालयों की गतिविधियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरपंच शिवनारायण लोधा के द्वारा कई बार विद्यालय की जांच करने पर पाया गया कि विद्यालय में बालकों को शुद्ध पानी नही मिलता,पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई नहीं करवायी जा रही है पीने के पानी में मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं ओर टंकियों में मरे हुए किट,पतंगे पड़े है, शौचालय में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे बालकों का भविष्य स्वास्थ्य की दृष्टि से अंधकार मय नजर आ रहा है,बालकों को भी गन्दा पानी पीने से बीमारियां होने का डर सता रहा है।स्थानीय कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुनील कुमार माथुर व्याख्याता ओर सहयोगी स्टाफ कर्मियों की लापरवाही के कारण ही विद्यालय में शैक्षणिक ओर भौतिक सहित सारी अव्यवस्थाएं फैली हुई है।कार्यवाहक माथुर द्वारा किसी भी कार्मिक पर जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा रही जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ब्लॉक स्तर से जारी आदेशों की भी सुनील कुमार माथुर के द्वारा अवहेलना कर विभागीय कार्यो की भी समय पर पालना नहीं हो रही है वह विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशों की भी माथुर पालना नहीं कर रहे जिससे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा भी चिंतित है। ब्लॉक से भी माथुर को कई बार मौखिक,लिखित अवगत कराया और नोटिस भी दिए लेकिन श्री माथुर पर किसी प्रकार का अंकुश नजर नहीं आया।मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने तत्काल समस्या निवारण हेतु माथुर के स्थान पर सामान्य प्रशासनिक कार्यों के लिए श्रीमती मंजू लता वरिष्ठ अध्यापक को स्कूल की व्यवस्थाओ से समन्धित प्रभार के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु ब्लॉक से अधिकृत कर आदेशित किया गया।मीणा ने मंजू लता व.अ.से कहा कि व्यवस्था के लिए आपके द्वारा आदेशित आदेश की यदि कोई कार्मिक अवहेलना करें तो ब्लॉक को समुचित कार्यवाही हेतु तत्काल सूचित करें।