छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पर आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारीयों को समस्याओ के निराकरण के आदेश दिये तत्पश्यात सिंघवी गत दिनो मनोज गोलेछा के पिता चांदमल गोलेछा के निधन, मोहन चौधरी की पत्नी के निधन, देवेन्द्र शर्मा की पुत्री के निधन, बुद्विप्रकाश गालव की पत्नी के निधन एवं ग्राम भूलोन में हरगोविन्द मीणा (मेम्बर) की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शौक संतृप्त परिवारो को ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ नगर मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सुमन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निरंजन शर्मा, श्याम कचनारिया, पूर्व पार्षद रितेष शर्मा, भूलोन सरपंच राहुल शर्मा, ओम मालव, कान्ता प्रसाद समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments 1