बारां। सांसद दुष्यंत सिंह ने सोमवार को झालावाड़ एवं बारां जिलों में विकास कार्यों के प्रति बरती जा रही प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से अनौपचारिक मुलाकात की।
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि सांसद सिंह ने आधे घंटे तक चली इस वार्ता के दौरान परवन सिंचाई एवं पेयजल परियोजना, जल- जीवन मिशन, झालावाड़ डेयरी एवं अवैध खनन के मुद्दों को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
सांसद सिंह ने कहा कि जल- जीवन मिशन के कार्यों में बेहद लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन खोदने में लापरवाही के कारण सड़कें खुदी हुई बदहाल अवस्था में पड़ी हुई हैं जिसके चलते हमेशा हादसों का अंदेशा बना रहता है। पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित किये बिना ही घर घर कनेक्शन दे दिए गए हैं, जिससे जलापूर्ति अस्त व्यस्त हो चुकी है। उन्होनें बताया कि परवन परियोजना में विलंब के चलते जहां इसकी निर्माण लागत बढ़ी है वहीं झालावाड़, बारां और कोटा की ग्रामीण जनता को लंबे समय तक पेयजल के लिए इंतज़ार करना होगा। सांसद दुष्यन्त सिंह ने कहा कि झालावाड़ डेयरी के संचालन में राजकीय सहायता बन्द कर दी गई, फलस्वरूप आज यह परियोजना बन्द हो चुकी है और पशुपालकों में निराशा का माहौल है। उन्होनें सोरसन अभ्यारण्य के नज़दीक खनन स्वीकृति को निरस्त करने की मांग भी रखी। उन्होनें बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में राजनैतिक संरक्षण के साथ अवैध खनन जोरों पर है।
मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने सभी मामलों पर समीक्षा कर समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश जैन करावन एवं रेलवे सलाहकार समिति सदस्य धीरज गुप्ता भी मौजूद रहे।